खबरें / अन्य सूचना

समाचार

  मूलभूत सुविधाएं 
अपनी भौगोलिक संरचना की वजह से ये इलाके बहुत दुर्गम हैं इसलिए मूलभूत सुविधाओं के मामले में लाहौल और स्पीति पिछड़े हुए हैं। 
  • सरकारी आंकड़ों के हिसाब से ज़िले के हर गाँव में बिजली है। (जानकारी गलत होने पर यहाँ बताएँ।)
  • सडकों की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। साल के 5-6 महीने तक बर्फ में दबे रहने और बारिश की वजह से बनी-बनाई सड़क हर साल खराब हो जाती है। सर्दी के मौसम में यहाँ रहने वाले लोग पूरी दुनिया से कट से जाते हैं। आपातकाल या इमरजेंसी में मरीजों और दुसरे ज़रूरतमंद लोगो को सरकार हेलिकॉप्टर से अन्य इलाकों में पहुंचाती है। 
  • उद्योग - बड़े मशीनी कारखाने यहाँ नहीं पहुँच पाए हैं। लेकिन पर्यटन  की दृष्टि से लाहौल और स्पीति मशहूर हो रहे हैं। खासतौर पर एडवेंचर यानि रोमांच प्रेमी पर्यटक यहाँ काफी आते हैं। इन्ही देसी-विदेशी पर्यटकों के सहारे यहाँ की जनसँख्या का एक बड़ा हिस्सा गुज़र-बसर करता है।


मौसम

The gadget spec URL could not be found