रेल
लाहौल और स्पिती के लिए नज़दीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है। यहां से बस पकड़कर शिमला या मनाली के रास्ते लाहौल-स्पिती पहुंचा जा सकता है।
हवाई अड्डा
नज़दीकी हवाई अड्डा भुंतर (कुल्लू) है। कैलॉन्ग से कुल्लू की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है।
सड़क
लाहौल और स्पिती के लिए शिमला की ओर से या कुल्लू-मनाली की तरफ से प्रवेश किया जा सकता है। मनाली की तरफ का रास्ता सर्दियों में बर्फ पड़ने की वजह से कई महीनों के लिए जाता है, जबकि शिमला की ओर से जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 22 खुला रहता है।